राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता अंडर-19 में खेलेगी भाम्बला की रितिका

उज्ज्वल हिमाचल। भाम्बला

उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत भाम्बला के हरियाली टांडा गांव से सम्बध रखने वाली रितिका का चयन राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हुआ है। राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता अंडर-19 जो बेंगलुरु में 10 से 12 सितंबर को आयोजित हो रही है उसमें रितिका प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही है।

इससे पूर्व धर्मशाला में आयोजित हुई राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में रितिक ने बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। जिसकी वदौलत उसका चयन राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अबरितिका प्रदेश के लिए मेडल लाने के लिए अपना दमखम कर्नाटक में दिखाएगी। आपको बता दें कि रितिका एक बहुत ही गरीब परिवार से संबंध रखती है, इसके पिता भाम्बला में इलेक्ट्रिशियन की दुकान करते हैं।

रितिका के पिता भाग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी बचपन खेल-कूद प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेती थी ,इसका वह बैडमिंटन के खेल में ज्यादा ही लेती थी। उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी प्रदेश के लिए जल्द ही मेडल आएगी ,और प्रदेश के साथ-साथ जिला और सरकाघाट का नाम भी रोशन करेगी। उन्होंने रितिका की इस सफलता का श्रेय कोच रविंद्र कपूर को दिया जिसके कारणआज वह इस मुकाम तक पहुंची है

संवाददाताः नरेश ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें