भोपाल में बॉक्सिंग नेशनल गेम्ज़ में सिल्वर पदक विजेता वंशिका का ज्वालामुखी में हुआ भव्य स्वागत

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

66वें नेशनल गेम्स अंडर 19 में ज्वालामुखी की बेटी वंशिका गोस्वामी ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जोरदार प्रदर्शन करते हुए भोपाल में सिल्वर पदक जीता था। आज वंशिका के ज्वालामुखी पहुंचने पर उसका ढ़ोल नगाड़ों से स्वागत किया गया। मुख्य बस स्टैंड में जैसे ही वंशिका उतरी परिजनों, सगे संबंधियों व ज्वालामुखी के बुद्धिजीवियों ने वंशिका का फूल मालाओं से स्वागत किया।

वंशिका के ज्वालामुखी पहुँचने पर माता पिता दादा व कोच का खुशी का ठिकाना नही था। वंशिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता दादा व कोच को दिया है और बताया कि भविष्य में गोल्ड के लिए तैयारी करेंगी और उन्हें गर्व है कि उन्होंने देश प्रदेश के लिए सिल्वर जीता है। इस बार भी गोल्ड ही उनका लक्ष्य था लेकिन थोड़ी कमी रह गई। अगली बार गोल्ड के लिए बहुत मेहनत करेंगी।

वंशिका गोस्वामी पुत्री शशि गोस्वामी ज्वालामुखी की समीपवर्ती पंचायत दरंग की निवासी है। उसके पिता पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उसके दादा दीपराज गोस्वामी भी पुलिस विभाग से ही सेवानिवृत्त हुए हैं। वंशिका के दादा दीपराज गोस्वामी ने बताया की अपनी बेटियों को बेटे की तरह समझो उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें उन्हें हौसला दें ताकि वे आपका देश प्रदेश का नाम रोशन कर सके।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः 9 सालों में मोदी सरकार ने जनता से किया एक भी वादा नहीं किया पूराः प्रतिभा

वंशिका के पिता शशि गोस्वामी ने भावुक होते हुए बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर बहुत गर्व है। बेटी ने सभी का सिर ऊंचा किया है और परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बेटी के कोच ने बहुत मेहनत की इसी बजह से आज उसने यह मुकाम हासिल किया है। वंशिका की माता शालू गोस्वामी ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर नाज है और उन्होंने हमेशा बेटी को आगे बढ़ने की सीख दी है और मेहनत लग्न कर हमेशा अव्वल रहने के लिए प्रेरित किया है।

वंशिका के कोच कैलाश शर्मा ने बताया कि वंशिका ने पिछले 1 साल में बहुत मेहनत की है और उसका नतीजा है कि आज उसने सिल्वर पदक जीतकर सभी का नाम रोशन किया है।
आने वाले समय मे वंशिका और भी नए आयाम स्थापित करेंगी और देश का नाम रोशन करेंगी। वंशिका गोस्वामी ने 66वें नेशनल स्कूल बॉक्सिंग चौंपियनशिप में प्रदेश का नेतृत्व करते हुए अंडर-19 गेम्स में मध्यप्रदेश के भोपाल में सिल्वर मेडल जीतकर हिमाचल प्रदेश में अपना जोरदार प्रदर्शन करके दिखाया है।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।