हिमाचलः सस्ते राशन के डिपुओं में कुछ दालें हुई मंहगी, कुछ हुई सस्ती

Himachal: Some pulses became costlier in cheap ration depots, some became cheaper
हिमाचलः सस्ते राशन के डिपुओं में कुछ दालें हुई मंहगी, कुछ हुई सस्ती

उज्जवल हिमाचल। शिमला
सस्ते राशन के डिपुओं (Cheap Ration Depots) में जून माह में मूंग दाल महंगी और उड़द व चना दाल सस्ता मिलेगी। जून माह में एक दाल के दाम में बढ़ौतरी व दो दालों के दामों में कटौती हुई है। डिपुओं में मूंग दाल नई सप्लाई के तहत 8 से 10 रुपए महंगी मिलेगी।

एपीएल उपभोक्ताओं को मूंग दाल 82 रुपए, एनएफएसए को 72 रुपए और एपीएलटी को 108 रुपए मिलेगी। जून माह में उड़द व दाल चना सस्ती मिलेगी। उड़द व दाल चना के दामों में 5 से 4 रुपए की गिरावट आई है। जून माह में एपीएल उपभोक्ताओं को 68 रुपए, एनएफएसए को 58 रुपए और एपीएलटी को 93 रुपए मिलेगी जबकि मई माह में एपीएल, एनएफएसए और एपीएलटी उपभोक्ताओं को उड़द की दाल 73, 61 और 108 रुपए मिली थी।

यह भी पढ़ेंः रोजगार के दरवाजे खोलकर बेरोजगार युवाओं को दिया जाएगा रोजगारः पठानिया


इसी तरह उपभोक्ताओं को दाल चना सस्ते दामों पर उपलब्ध होगी। एपीएल और एनएफएसए उपभाक्ताओं चना दाल 4 और एपीएलटी को 2 रुपए सस्ती मिलेगी। डिपो के सस्ते राशन में इस माह भी उपभोक्ताओं को बीते माह की तरह 11 किलो आटा और 5 किलो चावल मिलेंगे।

डिपुओं में चावल व आटे के कोटे में बदलाव नहीं आया है। डिपुओं में सरसों का तेल भी पहले की तुलना सस्ते दामों में उपलब्ध होगा। डिपुओं में अब सरसों का तेल 110 रुपए मिलेगा। टैंडर प्रकिया पूरी होकर डिपुओं में जल्द ही तेल की सप्लाई पहुंचेगी। आगामी 5 से 6 दिनों में यह सप्लाई पहुंचने की उम्मीद है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।