उज्जवल हिमाचल। नगराेटा सूरियां
डीएवी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां में कक्षा पांचवीं से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थियों ने आज (गुरूवार) काे कोरोना वायरस के बचाव के लिए घर में पड़े बेकार सामान जैसे पुराने कपड़े, कपड़े के लिफाफे व अन्य सामान जिसका प्रयोग नहीं था, उस से विद्यार्थियों ने सुंदर मास्क बनाए। विद्यार्थियों ने उस मास्क को पहन कर फ़ोटो खींच कर अपने अध्यापकों को भेजा।
इस मास्क फ़ोर्स का हिस्सा बनने के लिए लगभग सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रधानाचार्या एकता अत्री ने विद्यार्थियों को इस गतिविधि के लिए प्रेरित किया और उन्हें इसी प्रकार समयनुसार भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए कहा। प्रधानाचार्या ने यह भी कहा कि घर में रहें और सुरक्षित रहे।