डीएवी के विद्यार्थियों ने दिया प्रकृति को सहेजने का संदेश

उज्जवल हिमाचल। नगराेटा सूरियां

पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर आज डीएवी पब्लिक स्कूल कक्षा तीसरी, चौथी एवं पांचवीं के विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर पर्यावरण को सहेजने का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने पेपर बैग बनाए, पौधों को पानी दिया, अपने आस-पास की सफाई की और नए पौधे रोपे। कुछ एक विद्यार्थियों ने स्लोगन लेखन में भी भाग लिया।

प्रधानाचार्या एकता अत्तरी ने पर्यावरण को बचाने और उसे अनुकूल रखने के लिए इकोसिस्टम को बहाल करने का आग्रह किया। इस प्रतियोगिता में अर्णव, प्रियांश, आकर्ष, लक्ष्य, मृगांक, मानवी, सार्विका, अक्षित, सूर्यांश, वान्या, पावी, अवंतिका, जहान्वी, सान्वी, युगल, सृजल, कनिष्का, मोनल, ऋषिका, श्रद्धा, श्रेया, अग्रिम, कृतिका और दक्ष ने भाग लिया।