डीसी ने जांचे लडोली व चुरुड़ू में टेनमेंट जोन, संक्रमितों से की बात

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। ऊना

उपायुक्त राघव शर्मा ने आज अंब उपमंडल के तहत लडोली व चुरुड़ू में कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया तथा कोरोना संक्रमण प्रभावित परिवारों से बात कर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों का अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ 17 दिन तक घर में रहना अनिवार्य है तथा घर से बाहर निकलना संक्रमण के फैलाव को बढ़ा सकता है।

डीसी ने कहा कि ग्राम पंचायत के प्रधान व वार्ड पंच आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई प्रभावितों के घर-द्वार पर सुनिश्चित कर रहे हैं। इससे पहले डीसी राघव शर्मा ने अंब अस्पताल में कोरोना का टेस्ट करने की प्रक्रिया, टेस्ट करवाने के लिए आने वाले व्यक्तियों के लिए अलग व्यवस्थाओं की जांच की तथा बीएमओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर ध्यान देने की आवश्यकता
जिलाधीश ऊना ने बीडीओ कार्यालय अंब में अधिकारियों, कुछ ग्राम पंचायत प्रधानों तथा नगर पंचायत अंब के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा कोविड प्रबंधन को लेकर विस्तार से चर्चा की। बैठक में राघव शर्मा ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग सबसे आवश्यक है। कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए सभी व्यक्तियों के अनिवार्य रूप से टेस्ट करवाए जाने चाहिए।

उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों से कहा कि कोविड प्रभावित महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान और पंजाब से आने वाले सभी व्यक्तियों के अनिवार्य रूप से टेस्ट करवाना सुनिश्चित करें। अपनी पंचायत में बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों की जानकारी रखें तथा कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट न आने तक उन्हें अलग कमरे में रहने की आवश्यकता के प्रति जागरूक करें।

उपायुक्त राघव शर्मा ने प्रतिनिधियों से कंटेनमेंट जोन की लगातार निगरानी करने की अपील की तथा कहा कि अवेहलना करने पर वह पुलिस से शिकायत करें। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण से अधिकतर मौतों की वजह लक्षणों को छुपाना है। अगर सही समय पर कोरोना संक्रमित का पता चल जाए, तो उसका बेहतर इलाज मिल सकता है। साथ ही उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि उच्च रक्तचाप, मधुमेह तथा अन्य बीमारियों से प्रभावित व्यक्तियों के लिए कोविड का वैक्सीन बेहद आवश्यक है।

डीसी ने कहा कि प्रशासन ने जिला ऊना के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार आगामी आदेशों तक शनिवार व रविवार के दिन पूर्णतया बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही सोमवार से शुक्रवार तक भी दुकानें प्रातः 9 बजे से पहले तथा शाम 6 बजे के बाद नहीं खुलेंगी। ऐसे में पंचायत प्रतिनिधि लोगों को सांय 6 बजे के बाद अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने के लिए प्रेरित करें। बैठक में डीएसपी सृष्टि पांडे, तहसीलदार अभिषेक भास्कर, बीएमओ डॉ. आरके गर्ग व बीडीओ जोगिंदर शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।