चार दिवसीय प्रमाणन कार्यक्रम का डीसी ने किया शुभारंभ

DC launches four-day certification program
निष्पक्ष तथा शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए रिटर्निंग व सहायक रिर्टनिंग ऑफिसर को दिया प्रशिक्षण

धर्मशाला : विधानसभा निर्वाचन -2022 से संबधित रिटर्निंग ऑफिसर व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर हेतु चार दिवसीय प्रमाणन कार्यक्रम धर्मशाला के मिनी सचिवालय में मंगलवार को आरंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला निर्वाचन अधिकारी एवम उपायुक्त, कांगड़ा स्थित धर्मशाला द्वारा किया गया।

उक्त कार्यक्रम में जिला कांगडा, चम्बा, मण्डी, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कुल्लू, सोलन, सिरमौर व लहौल स्पीति के रिटर्निंग ऑफिसर तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन-2022 के निष्पक्ष तथा शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रमाणन कार्यक्रम आरंभ किया है इससे रिटर्निंग तथा सहायक रिर्टनिंग अधिकारियों को विस्तार से चुनाव प्रक्रिंया पूर्ण करने के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा चुनाव आयोग के निर्देशों के बारे में भी अवगत करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : पंडोह में बड़ा हादसा, ट्रक से टकराई नैनो, उड़े परखच्चे

इससे पहले प्रारंभिक चरण का प्रशिक्षण अभियान शिमला में आयोजित किया जा चुका है। इस प्रशिक्षण शिविर में दस के करीब मास्टर ट्रेनी निर्वाचन की विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं। दो बैच में लगभग 90 अधिकारी प्रशिक्षण ले रहे हैं।

संवाददाता : ब्यूरो धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।