15 बिस्तरों क्षमता वाले नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का किया शुभारंभ

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने एक दिवसीय मंडी दौरे के दौरान रघुनाथ-का-पाधर में 15 बिस्तरों वाले नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का विधिवत तौर पर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में सरकारी क्षेत्र का पहला नशा निवारण और पुनर्वास केंद्र का रविवार को शुभारंभ किया गया है। आजकल के दौर में नशे का प्रसार बड़ा है, जो कि एक चिंतनीय विषय है।

  • मुख्यमंत्री ने नशे के प्रसार को लेकर जताई गहरी चिंता
  • नशे के प्रसार को लेकर प्रदेश में सरकार द्वारा कानून को भी किया सख्त
  • नशे की मात्रा को लेकर जमानत के प्रावधान को भी किया गया कड़ा

इसकी क्षमता 15 बिस्तरों की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार के द्वारा नशे के प्रसार को लेकर कड़े से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि नशे के प्रसार को लेकर प्रदेश में सरकार द्वारा कानून को भी सख्त किया गया है और नशे की मात्रा को लेकर जमानत के प्रावधान को भी कड़ा कर दिया गया है। जयराम ठाकुर ने प्रदेश में सभी माता-पिता को अपने बच्चों के व्यवहार में आने वाले बदलाव पर ध्यान रखने की अपील की है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ जल शक्ति, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर विधायक सदर अनिल शर्मा, विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल, विधायक नाचन विनोद कुमार, विधायक जोगिंद्रनगर प्रकाश राणा व सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।