फतेहपुर से लापता युवक का शव लुधियाना रेलवे ट्रैक से बरामद

accident at una

उज्जवल हिमाचल। जवाली

फतेहपुर से लापता हुए युवक का शव लुधियाना में रेलवे स्टेशन में ट्रैक में मिला है। वहां की रेलवे पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया है और पुलिस आगामी छानबीन कर रही है। अभी तक यह पता नहीं चला है कि फतेहपुर से युवक कैसे लुधियाना पहुंचा और रेलवे ट्रैक में उसका शव किसने फैंका व मौत के क्या कारण रहे। यह सभी जांच का विषय है और पुलिस जांच कर रही है। युवक अभी अभिवाहित था और स्वजन शव लेने लुधियाना गए हैं। बताया जा रहा है कि गांव वरोह निवासी विकास शर्मा 23 सुपुत्र राजकुमार 11 फरवरी से घर में बिना बताए कहीं चला गया था।

उसके स्वजनों ने पुलिस चौकी रैहन में युवक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। युवक को स्वजनों ने अपने नाते रिश्तेदारों के घरों में भी तलाश किया व अन्य स्थानों पर भी तलाश किया। लेकिन उसका कोई भी पता नहीं चला। परिवार के लोग अभी भी युवक को यहां वहां तलाश रहे थे, लेकिन उसके शव मिलने की सूचना आई है। लापता विकास शर्मा के पिता राजकुमार ने बताया कि पंजाब लुधियाना के रेलवे ट्रैक पर उनके बेटे विकास की लाश मिलने की खबर मिली है।

वहां की पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया है। मौत कैसे हुई है इसका पता स्वजनों को अभी तक नहीं चला है। पुलिस चौकी रैहन के प्रभारी ने बताया कि यहां से लापता युवक का शव लुधियाना में मिलने का पता चला है। 11 फरवरी को युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट स्वजनों ने लिखाई थी। वहीं, नाथ पंचायत के उप प्रधान संजय कुमार ने पुलिस प्रशासन से युवक विकास शर्मा की मौत की तहकीकात करने की गुहार लगाई है।