अब मोक्ष धाम में हो सकेगी डेड बॉडी प्रिजर्व

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी में अब पहली बार शव को प्रिजर्व करने की सुविधा मिलने जा रही है। इस सुविधा की ओर कदम बढ़ाते हुए सुंदरनगर के चांदपुर स्थित मोक्ष धाम श्मशानघाट में एक डैड बॉडी फ्रीजर की निशुल्क सेवा उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है। इससे पूर्व पहले लोगों को अपने किसी परिजन की मृत्यु पर कुछ दिनों तक डेड बॉडी को प्रिजर्व करने की समस्या आती थी। कुछ लोगों के परिजन दूर होने के कारण मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार में आ नहीं पाते थे। इस सुविधा से अब लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

इस फ्रीजर की सुविधा लोगों को मुफ्त मिलेगी और रिफंडेबल सिक्योरिटी के तौर पर 5100 रूपए लिए जाएंंगे। जानकारी देते हुए मोक्ष धाम श्मशानघाट कमेटी सुंदरनगर के मुख्य संरक्षक नरेंद्र गोयल ने कहा कि किसी विशेष परिस्थितियों में यदि किसी शव को एक दिन से अधिक समय के लिए रखने की जरूरत हो तो उसके लिए इस डैड बाडी फ्रीजर की व्यवस्था निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। यह सुविधा सुंदरनगर शहर से 5 किलोमीटर दायरे के क्षेत्रों के लोगों के लिए प्रदान की जाएगी।

नरेंद्र गोयल ने कहा कि इस रेफ्रिजरेटर में डेड बॉडी रखने की सुविधा लोगों को मुफ्त में मुहैया करवाई जा रही है। इसके लिए लोगों को रिफंडेबल सिक्योरिटी 5100 रूपए देने होगी जो बाद में वापिस लौटा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि श्मशानघाट परिसर में अस्थियां रखने के लिए लॉकर सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है।