पूजा शांडिल्य। ऊना
जिला मुख्यालय से सटे अप्पर अरनियाला में 57 वर्षीय अधेड़ की संदिग्ध मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अप्पर अरनियाला निवासी प्यारे लाल पुत्र संत राम के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है, जबकि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्यारे लाल जिला मुख्यालय के मोहल्ला गलुआ स्थित जल शक्ति विभाग के नलकूप पर कार्यरत था। मिली जानकारी के मुताबिक अप्पर अरनियाला निवासी प्यारे लाल की घर में ही अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई।
एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
जिसके चलते परिजन उसे फौरन रीजनल अस्पताल की ओर लेकर भागे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही प्यारे लाल ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचाए जाने पर चिकित्सकों ने उस मृत घोषित कर दिया। डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले के संबंध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।