ब्रिगेडियर को उसकी पंचायत में न हरा सका तो सक्रिय राजनीति से ले लूंगा सन्यास

उमेश भारद्वाज। मंडी

अगर भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर कुशाल ठाकुर चुनावों में अपनी पंचायत से लीड ले लेंगे, तो मैं सक्रिय राजनीति से संयास ले लूंगा। यह बात पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर ने मंडी में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ कारगिल हीरो के नाम पर चुनाव लड़ रही है। कौल सिंह ठाकुर ने दावा किया कि ब्रिगेडियर कुशाल ठाकुर की पंचायत से कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला, तो वे राजनीति से संयास ले लेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा प्रत्याशी कुशाल ठाकुर को उनकी पंचायत और सनौर क्षेत्र से हराकर कांग्रेस प्रत्याशी को विजेता बनाया जाएगा।

  • कौल सिंह ठाकुर ने कांग्रेस की जीत के लिए दाव पर लगाई अपनी राजनीति
  • मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता में किया इस बात को लेकर बड़ा ऐलान
  • कहा, पूरे इलाका स्नोर से ब्रिगेडियर को नहीं लेने देंगे बहुमत

भाजपा प्रत्याशी कुशाल ठाकुर को मंडी संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों से हार का सामना करना पड़ेगा। कौल सिंह ठाकुर ने पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती से सवाल पूछा कि बेशक प्रतिभा सिंह वीरभद्र सिंह की मृत्यु के तीन महीने बाद चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन देहरा गोपीपुर से भाजपा विधायक विरेंद्र धीमान की मृत्यु उपरांत उनकी पत्नी को बतौर प्रत्याशी बनाकर विधायक चुना गया था। कांग्रेस पार्टी ने उनका कोई भी व्यक्तिगत विरोध नहीं किया गया था। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि पति की मृत्यु उपरांत एक साल तक घर से बाहर न निकलने का नियम विधायक जवाहर ठाकुर के घर का होगा।

उन्होंने कहा कि इन अभद्र टिप्पणियों को लेकर दोनों नेता माफी मांंगे। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा द्वारा बड़े धूमधाम से एंटरप्रेन्योर मीट का आयोजन किया गया। सीएम जयराम ठाकुर पहले कभी विदेश नहीं गए थे और विदेश से विभिन्न प्रकार की कारखाने लाने की बात कही थी। इसके उपरांत भाजपा सरकार द्वारा धर्मशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाकर एंटरप्रेन्योर मीट का आयोजन किया गया, जिसमें 98 हजार करोड़ के कारखाने प्रदेश में लगने की बात कही गई थी, लेकिन धरातल पर सब कुछ धराशाई हो गया है। कौल सिंह ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर से सवाल पूछते हुए कहा कि उनकी सरकार के 4 वर्षों के कार्यकाल में कितने कारखाने प्रदेश में लगे और कितने लोगों को रोजगार मुहैया करवाया गया।