अपनी मांगाें काे लेकर विधायक से मिला प्रतिनिधिमंडल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

मंगलवार को तकीपुर और गजरेड़ा गांव का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व प्रधान स्वरूप कुमार की अध्यक्षता में विधायक पवन काजल से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से आग्रह किया कि मटाैर से शिमला तक जो फोरलेन बनाया जा रहा है, उसका निर्माण वर्ष 2018 के लिए सर्वे अनुसार करवाया जाए। उन्होंने कहा कि किसी को राजनीतिक लाभ पहुंचाने के लिए रूट में बदलाव किया गया है, जिससे हमारे गांव के दर्जनों घर तबाह हो जाएंगे और सैकड़ों कनाल उपजाऊ जमीन सड़क की जद में आ जाएगी।

उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन फोरलेन के चलते गांव के लगभग तीन दर्जन परिवार पूरी तरह बेघर हो जाएंगे। उन्होंने विधायक काजल से फोरलेन का निर्माण वर्ष 2018 में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा किए सर्वे के अनुसार करवाने की मांग रखी। एक अन्य प्रतिनिधिमंडल ललेहड़ गांव का भी पवन काजल से सतीश कुमार की अगवाई में मिला। उन्होंने कहा 27 जनवरी, 2021 को जो अंतिम सर्वे किया गया है, उससे 15-16 परिवार बेघर हो रहे हैं। हम पहले ही पोंग डैम के बनने बाद यहां पर विस्थापित हुए और अब फोरलेन की जद में आने से दोबारा उजड़ जाएंगे।

सतीश ने कहा कि गांव में साथ ही खाली भूमि से फोरलेन का निर्माण किया जा सकता है। इससे सरकार को मुआवजा भी कम देना पड़ेगा। काजल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह इस बारे शीघ्र ही शिमला में होने वाले बजट सत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर जरूर समाधान निकालेंगे। प्रतिनिधिमंडल में मनोहर प्यारेलाल विजय सुनीता सरोज मोहिंदर सहित लगभग 3 दर्जन ग्रामीण उपस्थित रहे।