सेंट्रल यूनिवर्सिटी पर केंद्र और प्रदेश सरकार हरकत में

मीन ट्रांसफर की फाइल क्लीयरेंस के लिए दिल्ली भेजी,240 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

केंद्रीय विवि पर केंद्र और राज्य सरकार ने कदमताल शुरू कर दी है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में हुई दिशा बैठक में कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने सेंट्रल युनिवर्सिटी के मुद्दे को उठाया। उसके जबाब में डीएफओ धर्मशाला संजीव कुमार ने ने बताया की केंद्रीय विवि की भूमि ट्रांसफर की फाइल उन्होंने दिल्ली भेज दी है जो वहीं से क्लियर हो कर आएगी। इसके बाद एमआरयूएफ से इजाजत लेनी होगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के सहयोग से 240 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध हो गया है। इसमें 512 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं।