मांगों को लेकर विधायक एवं भाजपा महामंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को अपनी मांगों को लेकर विधायक एवं भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल से मिला। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल द्वारा पिछले लंबे समय से चली आ रही मांगों को लेकर राकेश जंवाल को मांगपत्र भी सौंपा गया। संगठन ने सरकार से प्रदेश के विभिन्न विभागों में निर्धारित आर एंड पी नियमों और बैचवाइज आधार पर हुई कर्मचारियों की भर्ती पर उनकी सीनियरिटी डेट ऑफ अपॉइंटमेंट और उनके अनुबंध काल को कुल सेवाकाल में जोड़ने की मांग की है।

जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश महासचिव अनिल सेन ने कहा कि हिमाचल अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर विधायक राकेश जंवाल से मिला। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वित्तीय हालात को देखते हुए अनुबंध नियमित कर्मचारियों की सीनियरिटी नोशनल आधार पर दी जाए और इसके लिए कर्मचारी एफिडेविट तक देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि संगठन ने विधायक राकेश जंवाल से अति शीघ्र इस मांग की जोरदार पैरवी मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से करने का आग्रह किया।

अनिल सेन ने कहा कि विधायक ने प्रतिनिधिमंडल को उनकी अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलवाने का भी आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में एचजीटीयू के प्रदेशाध्यक्ष नरेश महाजन, हिमाचल अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन मंडी जिला इकाई के सचिव हरीश जम्वाल, कोषाध्यक्ष ललित परासर, प्रेस सचिव मोहन लाल ठाकुर, सुंंदरनगर ब्लॉक के अध्यक्ष रंजीत सेन, नरेश कुमार, राकेश, स्वर्ण सिंह, भारत भूषण, कपिल, बबली ठाकुर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

सैकड़ों ज्ञापन सौंपने पर भी हाथ खाली : अनिल
संगठन के प्रदेश महासचिव अनिल सेन ने कहा कि हिमाचल अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन पिछले लगभग अढ़ाई वर्षों से इस मांग के लिए संघर्ष कर रहा है। पिछले 6 महीने में प्रदेश भर में एसडीएम और तहसीलदार के माध्यम से 60 से अधिक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेज चुके हैं। प्रदेश का कोई भी कोना ऐसा नहीं बचा जहां से ज्ञापन ना भेजा गया हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां भी जाते थे पदाधिकारी व कर्मचारी उनसे इस मांग के संदर्भ में हर जगह मिलते आए हैं। उन्होंने कहा कि इस मांग को अभी तक 50 से अधिक बार मुख्यमंत्री के समक्ष रख जा चुका है।

जनमंच में किए वादे को भी भूले जयराम : सेन
अनिल सेन ने कहा कि इस वर्ष 16 फरवरी को सराज विधानसभा क्षेत्र के सरोआ में जनमंच के दौरान मुख्यमंत्री जरायम ठाकुर ने कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा करने का भी आश्वासन दिया था। सेन ने कहा कि कर्मचारी हितैषी प्रदेश सरकार ने पीटीए शिक्षकों के हित में ऐतिहासिक फैंसला लिया है। इसी तर्ज पर उन्हें भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर पूर्ण विश्वास है कि कर्मचारियों की पीड़ा और जन भावनाओं को समझते हुए व मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए कर्मचारियों की इस जायज मांग को अति शीघ्र पूरा किया जाएगा। इससे प्रदेश के लगभग 60 हजार अनुबंध और अनुबंध से नियमित कर्मचारी लाभान्वित हो सकेंगे। अनिल सेन ने कहा कि जब तक कर्मचारियों को वीरयता नहीं मिल जाती तब तक संगठन का संघर्ष जारी रहेगा।