वर्षों बाद उपलब्ध हुआ स्वच्छ पानी

लक्की शर्मा। लड़भडोल

आजादी से आज दिन तक लांगणा पंचायत के सबसे पिछड़े बन गांव के लोगों को स्वच्छ पेयजल के लिए तरसना पड़ता था नदी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर बसे इस गांव के लोगों को तीसरे-चौथे दिन ही पानी की एक आध बाल्टी ही उपलब्ध होती थी कभी कभी तो एक दो सप्ताह बाद में पानी मिलता था। गांव के लोग कई वर्षों से मांग करते आ रहे थे कि हमें नियमित स्वच्छ पेय जल उपलब्ध करवाया जाए, लेकिन किसी भी दल ने भी इन लोगों की समस्या को प्रमुखता नहीं दी।

कई दशकों बाद लोगों की इस मुख्य समस्या को देखते हुए क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा ने मुख्यता देते हुए गांववासियों को नई पाईपलाइन बिछवाकर आज बन गांव के लोगों को स्वच्छ पेयजल की सप्लाई शुरू करवा दी गांव में पानी की लहर पहुंचते ही गांव के सभी लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई ।

इससे पहले क्षेत्र के लोगों को बारिश का पानी ओर व्यास नदी का पानी पीने को मजबूर होना पड़ता था लगभग तीस परिवारों की इस हरिजन बस्ती में लगभग छह ही नल थे, जिससे सभी गांव के लोग पानी भरते थे। स्कीम में कम पानी की सप्लाई मिलने के कारण लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता था।

स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होने पर क्षेत्र के हैप्पी जसवाल, रोशन लालत्र, दिलेर सिंह, श्याम, रोशन, श्याम सिंह, कृष्ण चन्द, विक्रम, प्रमिला देवी, दीपा देवी, द्रौपदी देवी, संजय कुमार, सकीना देवी, यमुना देवी, महिला मंडल की प्रधान मीना देवी, युवक मंडल प्रधान रोशन लाल आदि ने सरकार व विधायक का धन्यवाद किया है। लांगणा वार्ड पंच राजेश कुमार सकलानी व वार्ड पंच लंगारा अंकुश शर्मा ने बन गांव में पेयजल की सप्लाई उपलब्ध करवाने पर विधायक व विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप राठौर, फोरमैन राजकिशोर का आभार जताया।