चिट्टे की बड़ी खेप के साथ दिल्ली का व्यक्ति गिरफ्तार

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां
कांगड़ा की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स यूनिट टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरट्ट, बड़ोह के पास एक व्यक्ति को 11.27 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। मामले कि जानकारी देते हुए डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान अभिषेक, पुत्र महेश, निवासी संगम विहार, दिल्ली के रूप में हुई है। उसकी उम्र 23 साल है। यह व्यक्ति देही से हेरोइन को स्थानीय बाजार बड़ोह और नगरोटा बगवां में बेचने के लिए आया था। जो हेरोइन दिल्ली से खरीदी जाती है वह हिमाचल प्रदेश में दोगुने से तीनगुने रेट पर बेची जाती है।

यह भी पढ़ेंः निक्का ने उठाया नूरपुर के 35 घरों की तबाही का मुद्दा

उन्होंने बताया कि थाना नगरोटा बगवां में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21-61-85 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को रिमांड के लिए आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट  नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें