एक ऐसा गांव, जहां अभी तक नहीं बनी सड़क, खबर पढ़कर हो जाएंगे हैरान

उज्ज्वल हिमालच। सोलन

सोलन जिला की ग्राम पंचायत धरोट के करयाली गांव के लोगां का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान कमलेश कुमारी के नेतृत्व में उपायुक्त सोलन से मिला। जिसमें ग्राम करयाली के लिए एंबुलेंस रोड की मांग एवं मुख्य सड़क मार्ग से ग्राम पोकण के लिए सडक मांग सहित उप स्वास्थ्य केंद्र गुग्गाघाट के लिए सड़क मार्ग की मांग रखी गई।

ग्रामीणों ने सरकार प्रशासन से मांग की है। उनकी यह मांग पूरी की जाए ताकि किसानों सहित मरीजों को एंबुलेस मार्ग निकलने से राहत मिल सके। ग्राम पंचायत धरोट की प्रधान कमलेश कुमारी ने बताया कि ग्रामी पंचायत धरोट के अंतर्गत करयाली गांव सहित पोकण सहित एक अन्य सडक मांग के लिए उपायुक्त सोलन से बजट की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणो कां सड़क ना होने के चलते विभिन्न समस्याओं से दो चार होना पड़ता है।

 

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें सडक सुविधा ना होंने से अपनी फसले सडक तक पहुंचाने में समस्याएं आती हैं। वहीं गर्भवती महिलाओं सहित पीड़ित मरीजों को मुख्य सडक मार्ग तक पालकी का सहारा लेना पड़ता है।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें