एवीबीपी की मांग महाविद्यालय में जल्द शुरू करे कक्षाएं नहीं तो होगा आंदोलन

अरुण पठानिया। रैहन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई देहरी द्बारा महाविद्यालय में प्राचार्य के द्बारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया । जिसमें यह मांग की गई कि देहरी महाविद्यालय में M.com और Msc Physics की कक्षाएं जल्द से जल्द शुरू की जाए । इस विषय को लेकर हाल ही में विद्यार्थी परिषद देहरी इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से उनके फतेहपुर दौरे के दौरान उनसे मिला था और उनके समक्ष Msc Physics और M. com की कक्षाएं जल्द से जल्द शुरू करने की मांग रखी थी ।

यह भी पढ़े : किन्नौर हादसा : 50 से 60 लोगों के फंसे होने की आशंका, 4 को किया रेस्क्यू

मुख्यमंत्री द्वारा विद्यार्थियों को आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही यह कक्षाएं देहरी महाविद्यालय में शुरू की जाएंगी और मंच से भी M. com की घोषणा इस बार भी की गई परंतु 2019 में जो Msc Physics और M. Com की जो घोषणा की गयी थी । वह मात्र घोषणा बन कर रह गई है । वो धरातल पर अभी तक उत्तरी ही नहीं है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरी इकाई ने प्राचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को स्नातकोत्तर की Msc Physics और M. Com कक्षा शुरू करने के लिए पांच दिन का समय दिया है । यदि पांच दिन के अंदर इन कक्षाओं को शुरू करने के लिए कोई भी अधिसूचना या स्नातकोत्तर के लिए गठित की गई ,जांच कमेटी महाविद्यालय में नहीं आती तो विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी, भूख हड़ताल करेगी, जरुरत पड़ी तो विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय में निरंतर कक्षाओं का बहिष्कार करेगी और महाविद्यालय को बंद भी करेगी ‌।

यह भी पढ़े : विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करना गलत : मुख्यमंत्री

इस मौके पर इकाई अध्यक्ष रजनी का कहना है कि हमारे क्षेत्र के विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए शिमला या धर्मशाला जाना पड़ता है और उन्हें अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। सरकार जल्द से जल्द इन कक्षाओं को शुरू करें । ताकि हमारे क्षेत्र के विद्यार्थियों को आगे पड़ने के लिए शिमला या धर्मशाला ना जाना पड़े । साथ में इकाई के अन्य कार्यकर्ता उपाध्यक्ष अंकिता गुलेरिया, सह सचिव समृद्धी पठानियां, सह सचिव रिया शर्मा, साक्षी, अमीषा, जय, अंजलि सलारिया, ईशा ज़ी मौजूद रहे।