पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों की मांग 30 सिंतबर तक सरकार दें नियुक्तियां

Demand for candidates of post code 817, the government should give appointments by 30 September
पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों की मांग 30 सिंतबर तक सरकार दें नियुक्तियां

शिमलाः 2018 से चल रही JOA {IT} पोस्ट कोड 817 की भर्ती का फाइनल रिजल्ट अभी भी अधर में हैं, यह बेरोजगारी के इस दौर में सरकार व आयोग के लिए शर्मनाक बात हैं कि अभ्यर्थीयों को मीडिया में आकर रिजल्ट घोषित करने की मांग करनी पड़ रही औेर नियुक्तियां के लिए कई घोषणाएं करनी पड़ रही हैं, अब अभ्यर्थीयों ने घोषणा की हैं कि अगर 30 सितम्बर तक रिजल्ट घोषित कर नियुक्तियां दी जाती हैं तो CM को चांदी के सिक्कों से तोला जाएगा अन्यथा अभ्यर्थी आयोग के बाहर धरना देंगें।

JOA {IT} पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थी किशोरी शर्मा ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर बताया कि अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया के पूरा होने का इंतजार कर रहें हैं, ये भर्ती कानूनी पेंच में फंस गयी थी, लेकिन 31 दिंसबर 2021 से इसमें कोई कानूनी बाधा नहीं हैं, 9 महीने हो गए फिर भी आयोग इसका रिजल्ट घोषित करके भर्ती पूरी नहीं कर रहा। 31 अगस्त 2022 को इसकी मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। 7 सिंतबर को आयोग को ज्ञापन देकर 15 सिंतबर तक अंतिम परिणाम घोषित करने की प्रार्थना की गयी थी।

लेकिन 14 सिंतबर को आयोग कुछ लोगों के कागज पुरे न होने और उनको जमा करने के लिए 7 दिन का और समय मांग लेता है, ये भी कहा है कि आयोग ने 2018 से अब तक JOA {IT} की 6 भर्तियां निकाली है लेकिन किसी भी भर्ती में नियुक्तियां नहीं हुई हैं 4 लाख से अधिक युवा इन भर्तियों में आवेदन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर 24 सिंतबर तक रिजल्ट नहीं आता है तो 26 सिंतबर को सैंकड़ो अभ्यार्थी चयन आयोग पहुंच जायेंगे, चयनित अभ्यर्थियों को 30 सिंतबर तक सभी 62 विभागों में नियुक्तियां दें अगर मुख्यमंत्री 30 सिंतबर तक विभागों में नियुक्तियाँ देते है तो उनको चांदी के सिक्को से तोला जायेगा, आचार संहिता से पहले उन्हें नियुक्ति नहीं दी जाती हैं तो वह चुनावों में सरकार के खिलाफ मत का प्रयोग करेंगें।

शिमला ब्यूरों।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।