प्रवक्ता संघ की कार्यकारिणी में गूंजी पूरानी पैंशन बहाली व नए वेतनमान की मांग

सुरिंद्र जम्वाल। घुमारवीं

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ बिलासपुर इकाई की बैठक का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांदपुर में किया गया। इसमें नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी के सदस्यों व राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों सहित 50 से अधिक प्रवक्ताओं ने भाग लिया। इस बैठक में प्रवक्ताओं की मुख्य मांगों पर चर्चा की गई, जिनमें पूरानी पैंशन बहाली व केंद्र की 2009 की अधिसूचना मृत्य एवं अपंगता के अंतर्गत पारिवारिक पैंशन को लागू करवाना, नया वेतनमान, नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता, वेतन विसंगतियों को दूर करवाना, प्रमुख रूप से उठाई गई। मांगों को 13 नवंबर को होने वाली राज्य कार्यकारिणी की बैठक में उठाया जाएगा।

इस बैठक की अध्यक्षता जिला बिलासपुर प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने की और इस बैठक में ज़िला वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर, वित्त सचिव सुरेंद्र ठाकुर, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश कौंडल, संरक्षक जगदीश कुमार व चमन कपूर, जिला संयुक्त सचिव बाबूराम, राज्य संयुक्त सचिव विकास चौहान, वैधानिक कमेटी अध्यक्ष अश्विनी राणा, राज्य प्रैस सचिव बलवंत ठाकुर, राज्य वैव सचिव सुशील चंदेल, प्रशांत, हिमांशु, पवन, भूपेंद्र संख्यान, शांति स्वरूप, श्रीकांत, राजकुमार, संदीप, संदीप कुमार व अन्य प्रवक्ता साथी उपस्थित रहे।