स्वर्गीय राजीव गांधी के निर्णयों से लोकतंत्र हुआ मजबूतः मुख्यमंत्री

उज्जवल हिमाचलः शिमला

हिमाचल आर्ट एंड कल्चर वेलफेयर सोसायटी शिमला द्वारा ऐतिहासिक गेयटी थियेटर मे पूर्व प्रधानमंत्री सवर्गीय राजीव गांधी की जीवनी पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया। उन्होंने इस अवसर पर स्वर्गीय राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि वह एक दूरगामी सोच के नेता थे जिन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए ऐसे निर्णय लिए जिससे समाज और देश में परिवर्तन और सुदृढ़ता आई।

यह भी पढ़ेंः  हिमाचलः बीजेपी सरकार के नौ साल, देश का हुआ बुरा हालः राठौर

स्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आईटी और तकनीकी के क्षेत्र में राजीव गांधी द्वारा की गई पहल से ही आज देश विश्व में आईटी के क्षेत्र में अग्रणी बन पाया है। वही लोकतंत्र में वोट देने के अधिकार में आयु सीमा को कम करना और पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को आरक्षण देने जैसे फैसलों से समाज में सुदृढ़ता आई और लोकतंत्र को मजबूती मिली है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।