नोटबंदी आज तक का सबसे बड़ा घोटाला : राठौर

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

8 नवम्बर को नोटबन्दी के चार साल पूरे हो गए है। कांग्रेस ने नोटबन्दी को जनता के साथ विस्वासघात करार दिया है इस दिन को कांग्रेस विस्वासघात दिवस के रूप में मना रही है। कांग्रेस ने नोटबन्दी को सबसे बड़ा घोटाला बताया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि नोटबन्दी के आज चार साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि नोटबन्दी कि ये घोषणा परमाणु बम्ब गिराने जैसा फैसला था।

  • 8 नवम्बर को कांग्रेस मना रही है विस्वासघात दिवस
  • नोटबन्दी को हुए चार साल पूरे

 

इससे पूर्व किसी से कोई सलाह मशवरा नही किया गया, तर्क दिया गया कि काला धन वापस आएगा परन्तु नोटबन्दी से केवल देश मे अफरातफरी का माहौल बन गया, गरीब आदमी लाइन में लगकर परेशान हुआ जबकि कालाधन नही आया और प्रधानमंत्री का नोटबन्दी का फैसला गलत साबित हुआ। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि 3 लाख करोड़ काला धन वापिस आया जबकि 10 हजार करोड़ वापिस आया औऱ इससे अधिक नये नोट छापने में खर्च हुआ। उन्होंने कहा कि इस फैसले से अर्थव्यवस्था टूट गई। देश की जनता के साथ विश्वासघात हुआ है इससे आज का दिन कांग्रेस पार्टी देश मे विस्वास घात दिवस के रूप में मना रही है।

 

राठौर ने कहा कि भाजपा आज पूरे देश में कार्यालय बना रही है वहीं दूसरी और सरकार पैसे न होने का रोना रो रही है ये पैसा कहां से आया। राठौर ने कहा जब इसकी जांच की जायेगा तो सबसे बड़ा घोटाला नोटबन्दी होगा। नोटबन्दी और जीएसटी लागू करने से पहले अर्थशास्त्रीयों से राय नही ली गई। इन निर्णयों से देश को पीछे धकेल दिया है।अटल टनल की शिलान्यास पट्टिका को हटाए जाने पर कांग्रेस लगातार धरना प्रदर्शन कर रही है। जब तक शिलान्यास पटिका को लगाया नही जाता है तब तक कांग्रेस आंदोलनरत रहेगी। कांग्रेस पार्टी महंगाई को लेकर 12 नवम्बर पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन करने जा रही है।