प्रदेश में महाराणा प्रताप का संग्रहालय व शोध संस्थान बनाने की मांग

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने हिमाचल में महाराणा प्रताप का संग्रहालय व शोध संस्थान बनाने की मांग उठाई है। पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह की अध्यक्षता में कांगड़ा में महासभा का एक राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार को हुआ। इस कार्यक्रम में देश भर के विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यसों व अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। हरिवंश सिंह ने कहा की देवो की भूमि पर सभी क्षत्रिय एकजुटता का संकल्प लें ।

  • अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने उठाया मुद्दा

  • गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की गुहार भी लगाई

उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप वीर योद्धा व हिंदुओं के आदर्श रहे हैं। अत: उन्होंने इस अधिवेशन में सरकार से मांग की हिमाचल में महाराणा प्रताप जी का संग्रहालय व शोध संस्थान बनाया जाए इस दौरान उन्होंने महासभा की गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि यह हमारे हिंदुओं का संविधान है उन्होंने कहा कि दलित एक्ट के देश में दरूपयोग हो रहा है अत:अब दलित एक्ट मे नारको टेस्ट अनिवार्य किया जाए। इसका राजनीतिक दुरुपयोग रोका जाए देश जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया जाए। उन्होंने कहा कि आरक्षण जातिगत नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर हो। वहीं क्षत्रियों के लिए उत्थान आयोग बनाया जाए । इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष /समन्वयक ठाकुर बच्चन सिंह राणा ने आय व्यय-ब्यौरा प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद जितेंद्र सिंह ने कहा की हमारी देशभर के हिमाचल धरती पधारे पदाधिकारियों से आग्रह किया कि राजपूताना को आपस मे जोडऩे व जुड़ेने का संकल्प लेकर जाएं।

इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जतिंदर सिंह, वरिष्ठ राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजविंद्र सिंह राजू, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुखबीर भदौरिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं संवन्यक बचन सिंह राणा, प्रदेश अध्यक्ष संजय राणा,प्रदेश वीरांगना अध्यक्ष डिंपल कटोच,रजनीश ठाकुर, प्रदेश लीगल प्रकोष्ठ अध्यक्ष नताशा कटोच, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भुबनेश्वर सिंह,जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राजा, हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुधेश राणा, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।