फेस्टिवल ब्रेक की अवधि बढ़ाए प्रदेश सरकार

एसके शर्मा। हमीरपुर
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश सरकार फेस्टिवल ब्रेक की अवधि बढ़ाए। यह मांग हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ हमीरपुर के अध्यक्ष विजय हीर ने सरकार से उठाई है। संघ के अनुसार प्रदेश में शिक्षकों और विद्यार्थियों के कोरोना ग्रसित होने के मामले बढ़ रहे हैं और प्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

ऐसे में दीवाली के समीप बसों में भीड़ बढ़ती जा रही है और प्रदेश में लाखों विद्यार्थी व हजारों शिक्षक बसों के माध्यम से यात्रा करते हैं। प्रदेश शिक्षा विभाग ने जून, 2019 को अवकाश नियमावली में संशोधन करते हुए फेस्टिवल ब्रेक में संशोधन किया था। ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में फेस्टिवल अवकाश दीवाली से 2 दिन पूर्व और 2 दिन उपरांत तक तय किया गया है, जबकि कुल्लू जिला में दीवाली से एक दिन पूर्व व एक दिन बाद अवकाश तय किया गया है। लाहौल स्पीति व किन्नौर, पांगी , भरमौर में केवल राजपत्रित अवकाश ही दीवाली के समय देय है। हीर ने कहा कि दीवाली के समय कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु पूरे प्रदेश में फेस्टिवल ब्रेक एक समान होनी चाहिए और इसकी अवधि भी बढ़ानी चाहिए ताकि कोरोना का संक्रमण बढऩे से रोका जा सके। इसके अलावा संघने मुख्यमंत्री से मांग की है कि दीवाली के अवसर पर कर्मचारियों को डीए अथवा अंतरिम राहत का तोहफा दें ।