ग्रामीण संघर्ष समिति सोलन ने मंत्री सुरेश भारद्वाज के समक्ष रखा अपना पक्ष

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सोलन
सोलन को नगर निगम का दर्जा मिलने पर जहा एक तरफ नगर निगम संघर्ष समिति सोलन ने सोलन पहुंचे शहरी विकास, नगर नियोजन, आवास, मंत्री सुरेश भारद्वाज का आभार व्यक्त किया। वहीं, ग्रामीण संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल भी मंत्री से मिले और अपनी अप्पतिया दर्ज करवाई। ग्रामीण संघर्ष समिति के सदस्यों ने मंत्री से कहा कि नगर निगम को बनाने में ग्रामीणों की अनदेखी हुई है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रो की एक इंच भूमि नगर निगम में लेने की बात हुई थी वही आज कृषि योग्य भूमि के नंबर भी नगर निगम में सिमलित किये गए है ,और नगरनिगम बनाने को लेकर बहुत सी त्रुटिया है उन्होंने सरकार को चेताया की यदि उनकी बात नहीं मानी जाती तो आगामी चुनावो में इसका खमियाजा भुगतने को तैयार रहे। वहीं, मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा की ग्रामीणों की अप्पतियो को कई लेवल पर विचार करके सोलन को नगरनिगम बनाया गया है उन्होंने कहा की सोलन के लिए ही ऐसा किया गया है जिसमे सिर्फ बीके हुए मीन नम्बरो को लिया गया है उन्होंने कहा की वही लोग ऑब्जेक्शन कर रहे जिनका कोई न कोई राजनीतिक स्वार्थ है।