जनमंच: लोगों के बीच पहुंची सरकार, चांदपुर में धवाला ने सुनी शिकायतें

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

कोरोना संकटकाल के बीच प्रदेश सरकार ने जनमंच का आयोजन शुरू कर दिया गया है। चांदपुर में आयोजित 18वें जनमंच कार्यक्रम के दौरान प्रदेश योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चंद धवाला मुख्य रूप से उपस्थित रहे। योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया जिसके बाद उन्होंने एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत पौधा भी लगाया, जिसके बाद जनमंच की शुरुआत करते हुए उन्होंने मंच पर उपस्थित सभी अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों सहित आमजन को कोरोना माहमारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी आदेशों की पालना के लिए शपथ दिलाई।

वहीं बिलासपुर उपायुक्त रोहित जम्वाल ने 19 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा करने की बात कही जबकि अन्य 40 समस्याओं का जनमंच कार्यक्रम में निपटारा किया गया। रमेश धवाला ने जनता को संबोधित करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी विवादों को छोडक़र संवाद को अपनाने और समाज सेवा से जुडक़र कार्य करने व कोरोना वायरस से बचने के लिए रोजाना योग करने की आमजन से अपील की।