कश्मीर में हुए हिंदुओं पर हमले के विरोध में जिला में प्रदर्शन, जलाया पाक का पुतला

उमेश भारद्वाज। मंडी

कश्मीर में हुए आंतकी हमले में हिंदुओं को चुन कर निशाना बनाया गया। इसके विरोध में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल सुंदरनगर ने रोष रैली निकाल कड़ा विरोध दर्ज करवाया कड़ा। विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चौक से धनोटू बाजार होते हुए धनोटू चौक तक रैली निकाल पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतले को लात-घुसों से पीटकर उसे आग के हवाले किया गया।

  • विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा के नेतृत्व में निकाली गई रोष रैली
  • धनोटू चौक पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे,लेखराज राणा ने प्रधानमंत्री और अमित शाह से की मांग
  • कहा, आतंकियों के खिलाफ की जाए सख्त कार्यवाही, सेना को छोड़ा जाए फ्री-हैंड

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने कहा कि पिछले दिनों कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर बर्बरता के साथ हिंदुओं की हत्या कर दी गई। इसके साथ एक स्कूल में घुसकर आतंकियों ने प्रिंसिपल समेत दो अल्पसंख्यक शिक्षकों की हत्या कर दी। वहीं, लेखराज राणा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मांग की है, जिस प्रकार से आतंकियों द्वारा हिंदुओं को निशाना बनाया गया है और दूसरे समुदाय को उनके पहचान पत्र के आधार पर गोली मारी गई है यह निंदनीय है।

उन्होंने आतंकियों को गोली से उड़ा देने की मांग करने के साथ-साथ हिंदू समाज की रक्षा करने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए सेना को फ्री हैंड छोड़ने की भी मांग की है। इस मौके पर विहिप के विभाग मंत्री कृष्ण वर्मा, जिलाध्यक्ष रोहताश वर्मा, जिला मंत्री महेंद्र चंदेल, जिला प्रचार प्रमुख विजय शर्मा, प्रांत मातृशक्ति से रजनी ठाकुर, कांता शर्मा, भावना ठाकुर, इंद्र ठाकुर, बजरंग दल से जितेश चंदेल, आकाश शर्मा, सनी चौहान, कैप्टन सुदर्शन चौधरी, पंकज चौहान, विनोद चौहान, संजय चंदेल व ओमप्रकाश गुमरा सहित अनिल चौहान मौजूद रहे।