भारतीय संस्कृति में पीपल का महत्वपूर्ण स्थान

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

शरद नवरात्रों के दौरान शनिवार को शिव भूमि स्थित पुष्प वाटिका में स्थानीय व्यवसायी स्व. कल्याण चंद सूद की स्मृति में धर्म संस्कृति सहित वनस्पति विज्ञान एवं आर्युवेद से जुड़े पीपल के पौधे की विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत स्थापना की गई। इस दौरान पंडित दिनेश शर्मा ने पूजन विधि संपन्न करवाई और उपस्थित श्रद्धालुओं को बताया कि जहां पीपल को भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है तथा अनेक पर्वों पर इसकी पूजा की जाती है।

वहीं, पीपल के पेड़ में शनिदेव का वास माना जाता है। इस दौरान सुरेंद्र सूद एवं अन्य परिजनों ने पीपल के पौधे को मंत्रोच्चारण के साथ रोपित किया। इस अवसर पर स्व. कल्याण चंद सूद की पत्नी कमलेश सूद, बेटी शीतल व दामाद अमित सूद, ओम मरवाह व पत्नी दिविंद्रा मरवाह, जेके गुप्ता, रोशन लाल शर्मा, सुभाष राठौर, देशराज सूद, अशोक सूद, ओमानंद शर्मा, विजय बावा, मुनीष बंटा, शेरू व बलदेव ठाकुर उपस्थित रहे।