सरकार की नीतियों के खिलाफ CPIM का प्रदर्शन, जनता से वादाखिलाफी का लगाया आरोप

उज्जवल हिमाचल। शिमला

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की जिला कमेटी ने आज हिमाचल प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर उसकी विफलताओं व जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध शिमला में आज जोरदार प्रदर्शन किया। उपायुक्त कार्यालय से लेकर नाज़ तक जलूस निकाला गया।

सीपीआईएम के जिला सचिव संजय चौहान ने कहा कि भाजपा ने 2017 में चुनाव के दौरान जो जनता से वायदे किये थे सरकार में आने के बाद उन्हें अमल में लाने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए हैं। सरकार ने वायदा किया था कि महंगाई कम करेंगे और रोजगार के अवसर सृजित किये जायेंगे। किसानों को फसलों को फसलों का उचित मूल्य दिलवाया जाएगा तथा मजदूरी में वृद्धि की जाएगी।

चौहान ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों से वायदा किया था कि पुरानी पेंशन योजना(OPS) की बहाल की जाएगी तथा आउटसोर्स, ठेका, अंशकालीन व अन्य के लिए नीति बनाई जाएगी। परन्तु आज तक कोई भी वायदा पूरा नहीं कर पाई है। जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार सत्तासीन हुई है प्रदेश में व्यापक महंगाई, बेरोजगारी व कृषि का संकट निरन्तर बड़ा है। सीपीएम भाजपा सरकार की इन मजदूर, किसान व आमजन विरोधी नवउदारवादी व साम्प्रदायिकता की नीतियों के विरुद्ध तथा वैकल्पिक नीतियों के लिए आंदोलन जारी रखेगी।