हिमाचल : कोरोना के बाद अब तेजी से फैल रहा है डेंगू

सुरेंदर सिंह सोनी। बद्दी

  • बीबीएन क्षेत्र में हर रोज बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले
  • डेंगू के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क

 

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में कोरोना महामारी के बाद अब तेजी से डेंगू अपना पैर पसार रहा है। जानकारी के मुताबिक बीबीएन में डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। डेंगू के मामले को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क और चुका है और जागरूकता अभियान भी लगातार चला रहा है। मरीजों में सबसे पहले बुखार फिर प्लेटलेट्स की कमी देखने को मिल रही है। डेंगू के चलते नालागढ़ शहर और आसपास समय-समय पर फॉकिंग भी करवाई जा रही है तथा लोगों को यह अपील भी की जा रही है कि आसपास या घर के कूलर में पानी इकट्ठा ना होने दें जिससे डेंगू के मच्छर पैदा ना हो।

बीएमओ डॉ. अजय पाठक ने बताया कि पिछले 15 दिनों से डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और प्रशासन डेंगू से बचने के लिए पूरी तरह सतर्क है। समय-समय पर टेस्ट भी किए जा रहे हैं और जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वह भी डेंगू के मामले को देखते हुए ज्यादा सावधानी बरतें, ताकि डेंगू से बचा जा सके।