विभाग ने वायरस के बचाव के लिए चलाया जागरूकता अभियान

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां

नगरोटा बगवां उपमंडल में आज जिला लोक संपर्क विभाग ने कोरोना वायरस के बचाव के लिए जागरूक किया गया, जिसमें लोक संपर्क विभाग के परसोत्तम लाल ने कोरोना का रूप धारण कर बाजार में लोगों को जागरूक व सतर्क किया। इसमें उन्होंने मास्क लगाना अनिवार्य, बिना मास के आए उपभोक्ताओं को सामग्री न देना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, सार्वजनिक स्थलों पर ना थूकना व हाथ धोना व सैनेटाइजर का उपयोग करना जैसे संदेश लोगों को दिए।

यह कार्यक्रम जिला भर में 11 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक चलाया जाएगा। इसमें आज नगरोटा बगवां व ठाकुरद्वारा बाजार रहेंगे। उसके उपरांत पपरोला, बैजनाथ, भवारना, जयसिंहपुर, कांगड़ा, ज्वालाजी, देहरा, प्रागपुर, नगरोटा सूरियां, ज्वाली, फतेहपुर, इंदौरा व नूरपुर जिला भर के इन बाजारों में जाकर पुरुषोत्तम लाल कोरोना बहरूपिया का रूप धारण कर लोगों को जागरूक करेगा।