संकाय आधारित वरिष्ठता व पदोन्नति सूचियां बनाए शिक्षा विभाग: विजय हीर

एसके शर्मा। हमीरपुर
शिक्षा विभाग टीजीटी शिक्षकों के लिए संकाय आधारित वरिष्ठता सूचियां बनाए। यह मांग हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ हमीरपुर के अध्यक्ष विजय हीर ने शिक्षा विभाग से की है । संघ का कहना है कि टीजीटी शिक्षकों के हजारों पद सृजित हैं जिनको संकाय के आधार पर ही भरा जाता है। मगर वरिष्ठता सूची बनाते वक्त संकायों को पृथक नहीं रखा जाता है । पद सृजन और भर्ती पदोन्नति के समय टीजीटी कला, टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नॉन मेडिकल अलग-अलग न्यूनतम योग्यता की शर्तों के अनुसार भरे जाते हैं और जब वरिष्ठता निर्धारण का समय आता है तो तीनों संकायों को आपस में एक साथ मिलाया जाता है । इससे आनुपातिक प्रतिनिधित्व का कोई लाभ टीजीटी कला संकाय शिक्षकों को नहीं मिल रहा है, जबकि टीजीटी कला संकाय के ही अधिकतम शिक्षक इस समय टीजीटी कैडर का हिस्सा हैं और कला संकाय ही आगे कला संकाय में पदोन्नति के लिए फीडर काडर होना चाहिए। हीर ने कहा कि पंजाब में टीजीटी के रूप में न्यूनतम 2 वर्ष तक जिस संकाय में पढऩे का अनुभव हो, उसी संकाय में पदोन्नति का अवसर मिलता है लेकिन प्रदेश में ऐसा नहीं है जिससे अनेक टीजीटी 20 साल सेवाकाल के बाद भी हेडमास्टर या पीजीटी नहीं बन पाए हैं और ऐसे में पदोन्नति से वंचित रहे टीजीटी कला शिक्षकों को सीएंडवी शिक्षकों की तर्ज पर वेतन वृद्धि भी नहीं मिलती । ऐसे में ये शिक्षक पदोन्नति और वेतन में वृद्धि के लाभ समय पर नहीं पा सके हैं। कला संकाय स्नातक ही कला संकाय में पदोन्नति के लिए प्राथमिकता के हकदार हैं और ऐसे में टीजीटी कला शिक्षकों को उनकी कैडर संख्या के अनुपात में अग्रिम पदोन्नति का अधिकार मिलना चाहिए।