नालागढ़ में खनन माफिया पर विभाग ने कसा शिंकजा, चोर रास्तों को किया बंद

उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़
नालागढ़ में अवैध माइनिंग को रोकने के लिए लगातार विभाग जुटा हुआ है। विभाग लगातार गश्त करके अवैध माइनिंग करने वालों पर कार्रवाई मे जुटा है। अब विभाग ने अवैध माइनिंग को रोकने के लिए ठोस रणनीति के तहत उन चोर रास्तों को बंद कर दिया जहां सबसे अधिक अवैध माइनिंग होती है। बुधवार को माइनिंग विभाग नालागढ़ ने अंदरोला व आस पास के एरिया में अवैध माइनिंग के लिए इस्तेमाल चोर रास्तों को जेसीबी के द्वारा बंद करवाया गया ताकि माइनिंग माफियां को रोका जा सके।

विभाग ने जेसीबी से चोर रास्तों पर 5 से 6 फीट गहरे गड्ढें करवाकर रास्तों को बंद कर दिया है। यह कार्रवाई माइनिंग इंस्पेक्टर नालागढ़ निशांत शर्मा के दिशा निर्देशों पर एएमआई हेमराज व जोगिंद्र सिंह ने की। उन्होंने सबसे अधिक अवैध माइनिंग वाली अंदरोला खड्ड को जाने वाले चोर रास्तों को बंद किया। जिसके बाद बगलैहड़ खड्ड की ओर जाने वाली रास्तों पर गड्ढें देकर बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें:  कछुआ चाल से हो रहा फ्लाई ओवर ब्रिज का काम, लोग हुए परेशान

जानकारी देते हुये नालागढ़ एडिशनल माइनिंग इंस्पेक्टर हेमराज ने बताया कि एरिया में अवैध माइनिंग को रोकने के लिए लगातार विभाग जुटा हुआ है और सफलता भी मिली है। उन्होंने बताया कि विभाग ने रणनीति के तहत उन चोर रास्तों को जेसीबी से गड्ढें करवाकर बंद किया जहां पर अवैध माइनिंग होती है। उन्होंने बताया कि अंदरोला व बगलैहड़ खड्ड को जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया है अगर कोई इन रास्तों को मिट्टी से भरते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

निशांत ने बताया कि देर रात भी ढ़ेरोवाल व अंदरोला में गश्त के दौरान 7 ट्रैक्टर व एक टिप्पर को जब्त किया गया जिस पर 50 हजार जुर्माना लगाया गया। विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफिया में दहशत का माहौल है। विभाग ने साफ चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध माइनिंग को बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा।

संवाददाताः सुरिंदर सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें