कछुआ चाल से हो रहा फ्लाई ओवर ब्रिज का काम, लोग हुए परेशान

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
जिला कांगड़ा के जसूर में फ्लाई ओवर ब्रिज की कछुआ चाल से कस्बा हुआ बदहाल। राजमार्ग का भारी यातायात टूटी व संकरी सड़कों से गुजरता है। सारा दिन उड़ते रहते हैं धूल के तूफान से जसूर में कोई भी बीमारी फैलने की संभावना लोगो का यहां पर कहना है कि आखिरकार भारत सरकार भू तल परिवहन विभाग जनहित कब जागरुक होगा। र्प्रमुख व्यापारिक कस्बे जसूर मे गत दो साल से फोरलेन परियोजना के तहत फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का काम चल रहा है। लोगो में यह आशा थी कि यह ब्रिज 2 वर्ष में बन कर तैयार हो जाएगा।

लेकिन अभी तक इसका आधा काम बाकी बताया जा है। इस ओवर ब्रिज कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इस कस्बे से गुजरने वाला समस्त यातायात कस्बे की सर्विस लेन सड़को से चलाया जा रहा है। सर्विस लेन सड़कों की हालत काफी जर्जर है तथा वाहनों के गुजरने से भारी मात्रा में धूल, मिट्टी 24 घंटों तक उड़ती रहती है। इस कारण इस कस्बे का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। यहां कारोबारी परिसरों में कार्यरत लोगों तथा यहाँ पर स्थित बैंकों व अन्य स्थानों पर आने वाले लोगो को उड़ती धूल का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: रेनबो की छात्राओं ने वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में दिखाया दमखम, झटके गोल्ड मेडल

वहीं व्यापार मंडल जसूर, मार्केट वैल्फेयर कमेटी व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा प्रशासन से इस कस्बे की उक्त सड़को पर कोलतार बिछाने की मांग की गयी है। कुछ सूत्रों से पता चला है कि जो कम्पनी यहां पर काम कर रही है उसके आधे से अधिक मुलाजिम कम्पनी के बरताव के कारण काम त्याग कर चले गए है। सम्बन्धित विभाग को इसकी पुरी जानकारी है। इस मामले में गुरसिमर सिंह एस.डी.एम. नूरपुर ने कहा कि कोलतार को बड़ी जल्द जनहित में बिछाया जाएगा। इस मामले में काम करने वाली कम्पनी को आदेश दे दिए गए हैं।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें