सत्ता के नशे में चूर, सीएम को नहीं दिखा महिलाओं का दर्द : राकेश जम्वाल

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

जिला मंडी के विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया। इस दौरान राकेश जंवाल ने लोगों की समस्याओं को भी सुना। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बीते दिन पालमपुर में एक कोविड वॉरियर्स महिला ने रोते हुए सीएम के पैर पकड़कर नौकरी से न निकाले जाने की गुहार लगाती हुई दिखाई दी जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। लेकिन सीएम सुक्खू पर सत्ता का घमंड इतना हावी हो गया है कि उस महिला की पीड़ा भी दिखाई नहीं दी। सीएम उससे बिना बात किए हुए निकल गए और जिससे महिला को अपमानित होना पड़ा।

जनता से रोजी रोटी छीनने पर उतारू हुई सरकार.जंवाल

राकेश जंवाल ने कहा कि एक ओर प्राकृतिक आपदा ने लोगों के घर बार छीने हैं तो दूसरी ओर प्रदेश की व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार जनता से रोजी रोटी छीन रही है। प्रदेश सरकार जोकि पांच लाख नौकरीयां देने का झूठा वादा कर सत्ता में आई आज युवाओं का रोजगार छीनने में लगी है। कोविड काल में अपनी जान जोखिम में सेवाएं देने वाले कोविड वॉरियर्स से नौकरी छीनकर उनकी रोजी-रोटी छीनी है जो बहुत ही निंदनीय व शर्मनाक है।

यह भी पढ़ेेंः  पिकअप जीप में लगी आग, मच गई अफरा-तफरी

सड़कों पर उतरे प्रदेश के एसएमसी अध्यापकःजंवाल

राकेश जंवाल ने कहा कि प्रदेश के एसएमसी अध्यापक भी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। बीती रात को प्रदेश सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन चलता रहा लेकिन सीएम सुक्खू ने एक बार भी उनसे उनकी समस्यायों को जानने का समय नहीं निकाल पाए। उन्होंने कहा कि एसएमसी अध्यापक दूर दराज के स्कूलों में अपनी सेवाएं देते हैं। लेकिन उनकी समस्याओं को सुनने के लिए अहंकारी सरकार के कानों तक जूं नहीं रेंग रही है। उधरए जिला परिषद के कर्मचारी भी सड़कों पर उतरे हुए हैं जिससे पंचायतों में कामकाज ठप पीडा हुआ है लेकिन सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर सबकी अनदेखी कर रही है।

कहा सभी जिलों में सड़कों की हालत में होगा सुधार

राकेश जंवाल ने कहा कि केंद्र ने इस क्षेत्र की समस्या को समझा और लंबे समय से सड़क को अपग्रेड करने की चल रही मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई योजना के तहत इन कार्यों की मंजूरी मिलने के बाद सभी जिलों में सड़कों की हालत में सुधार होगा व सड़कों का जाल बिछेगा। पंडार से जनौल सड़क को अपग्रेड करने को मंजूरी मिलने के बाद उन्होंने सुंदरनगर क्षेत्र की जनता की ओर से भी पीएम मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं इसलिए उनका हिमाचल के प्रति विशेष स्नेह व प्यार हर कार्य में दिखता है।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान जनसंपर्क अभियान के तहत विधायक राकेश जंवाल ने बजीहन, बलग, बदेहन और जरल में जनसंपर्क अभियान किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। जनसंपर्क अभियान के दौरान बीडीसी सदस्य चंपा देवी प्रधान दयाराम बलग, चिंता जरल, उप प्रधान श्याम लाल जरल, बूथ अध्यक्ष मस्त राम, महेश्वर, देव कांत, किताम्वर, झानू राम, सुरेन्द्र, दौलत राम, बूथ बीएल, हंस राज, घनश्याम, जीतराम, दौलत, डोला राम, रोशन, व अन्य पार्टी के प्रमुख कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें