पिकअप जीप में लगी आग, मच गई अफरा-तफरी

उज्ज्वल हिमाचल। गोहर

मंडी जिला में उपमंडल गोहर के बनी गांव गणई चौक में उस वक़्त अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती जीप से अचानक धुंआ उठना शुरू हुआ। जानकारी के अनुसार संजय कुमार ने सुबह सुन्दरनगर के जरल से एक धान की पराली की जीप कीमत 5000 रुपये से भरकर अपने घर लाई लेकिन जैसे ही वह घर के पास पहुंचा ही था कि लिंक रोड पर साथ लगते ट्रांसफार्मर की तारे जीप से जा लगीं व देखते ही देखते पराली ने आग पकड़ ली। ग्रामीणों ने जीप से उड़ती आग की लपटों को देख शोर मचाया व ग्रामीण पानी की बर्तन व घरों से पाईप लगाकर आग को बुझाने में लग पड़े।

यह भी पढ़ेंः कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ एक्शन जारी, हो रही ताबड़तोड़ फायरिंग

आगजनी की घटना को लेकर ग्रामीणों ने अग्निशमन कार्यालय गोहर स्थित गणई में सूचना दी। दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर तुरंत कार्यवाही करते हुए कड़ी मशक्कत से आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया लिया। बताया जा रहा है कि आग लगने का मुख्य कारण सड़क किनारे स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर था जिससे शॉट शर्किट हुआ है।

ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर की तारों को हाईट देने के लिए विभाग को कई मर्तबा बोला लेकिन इस पर कोई कार्य नही किया। इस कारण यह हादसा सामने आया है। इसी संबंध में एसफओ दीवान चंद ने बताया कि लिंक रोड होने के कारण आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी यदि आग मेन रोड में होती तो आग पर तुरंत काबू पाया जा सकता था लेकिन फिर भी समय कार्य पूरा किया है।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें