रेनबो की छात्राओं ने वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में दिखाया दमखम, झटके गोल्ड मेडल

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवाँ
रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवाँ की छात्राओं ने जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्कूल के नाम को गौरवान्वित किया। यह प्रतियोगिता गवर्नमेंट सीनियर सेकैंडरी स्कूल रैत में 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित की गई। जिसमें रेनबो स्कूल की सात छात्राओं व रेनबो की खेलों इंडिया रेजिडेंशियल अकैडमी की 4 छात्राओं ने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त किए ।

उक्त प्रतियोगिता में रेनबो स्कूल की वंशिका पटियाल ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में, संजना भट्ट ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में, सानिया गोस्वामी ने 59 किलोग्राम भार वर्ग में व आँचल ने 71 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। इसी प्रतियोगिता में आशिमा जम्वाल ने 45 किलोग्राम भार वर्ग में व मानवी मिश्रा ने 81 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें:  किसानों व बागवानों की हितैषी है सुक्खू सरकारः मोहनलाल ब्राक्टा

बता दें इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत जानवी ने 64 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। प्रतियोगिता में रेनबो खेलो इंडिया वेटलिफ्टिंग रेसिडेंशियल अकैडमी की कशिश ने 45 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक समृद्धि ने 49किलोग्राम भार वर्ग में व तमन्ना ने 59 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक और 76 किलोग्राम भार वर्ग में वंशिका बस्सी ने स्वर्ण पदक प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्कूल के नाम को रोशन किया ।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने इन छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि इन्होंने यह जो मुकाम हासिल किया है। वह इनकी कड़ी मेहनत का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही गौरव का विषय है, साथ ही उन्होंने इन छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। हिमाचल से संबंध रखने वाले अंतरराष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग रेफरी ग्रेड 1 श्री प्रदीप शर्मा ने स्कूल के प्रधानाचार्य, छात्राओं और वेट लिफ्टिंग के कोच श्री शेरू सिंह व चंचल यादव को भी बधाई दी।

ब्यूरो रिपोर्ट   नगरोटा बगवाँ

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें