क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा किंगपिन

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी के करोड़ों रुपए के फ्रॉड का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। हिमाचल प्रदेश पुलिस और सरकार ने इसकी जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया है। 13 सदस्य वाली इस सीट के मुखिया नॉर्दर्न रेंज के डीआईजी अभिषेक दुल्लर हैं। पुलिस ने 26 सितंबर को दर्ज एफआईआर नंबर- 120/2023 में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

क्रिप्टो करेंसी में करोड़ों का फ्रॉड

पालमपुर में क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड से जुड़ी एक एफआईआर दर्ज हुई थी। इसमें सुभाष शर्मा, सुखदेव ठाकुर और हेमराज ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। इन आरोपियों ने फेक क्रिप्टो करेंसी के जरिए ज्यादा कमाई का लालच दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा- 420 और 120- बी के अलावा अन्य एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया। यह करीब 18 करोड़ रुपए से जुड़ा फ्रॉड का मामला है। यह फ्रॉड साल 2018-19 में शुरू होकर तीन साल तक चला। पुलिस ने इस मामले में हेमराज ठाकुर और सुखदेव ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है।

जल्द गिरफ्त में होगा किंगपिन

क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड से जुड़ी इसी तरह की 50 अन्य शिकायतें भी पुलिस के पास हैं। क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड से जुड़ी इन शिकायतों की जांच के लिए गठित एसआईटी मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, लोगों से करोड़ों रुपए ठगे गए हैं। हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी संपत्ति की जांच की जा रही है। जल्द ही इस क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड से जुड़ा किंगपिन भी पुलिस की गिरफ्त में होगा।