उपायुक्त ने किया विभिन्न कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

उपायुक्त पंकज राय ने जिला अस्पताल बिलासपुर में निर्मित किए जा रहे विभिन्न कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल के मुख्य द्वार से अस्पताल तक निर्मित किए जा रहे पैदल रास्ते के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्यों की उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में निर्मित की जा रही पार्किंग तथा शहीद पार्क में लगाए जा रहे हाई मास्ट फ्लैग के कार्यों का भी निरीक्षण किया।

यह भी देखें : आम आदमी पार्टी ने किया विधानसभा का घेराव, 2022 में 68 चुनाव लड़ने का किया ऐलान…

उन्होंने उपायुक्त कार्यालय के समीप पार्किंग के निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया तथा दौलत राम सांख्यान पार्क की उचित देखरेख व सफाई व्यवस्था के बारे में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने पशु पालन विभाग के समीप डाॅग ऑपरेशन रुम, पाॅलीक्लिनिक, पशु आघात केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा घायल पशुओं को ठीक होने के पश्चात उन्हें गौशाला को सौंपने के बारे भी निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने धौलरा मंदिर से लखनपुर सड़क मार्ग का भी निरीक्षण किया तथा इस मार्ग को वन-वे घोषित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने लखनपुर में 4 करोड़ 91 लाख रुपए से निर्मित किए जा रहे ईवीएम वेयरहाउस के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने तथा कार्य में तेजी लाने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता राजेंद्र सिंह जुबलाणी, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. सतीश, उपमंडलाधिकारी (ना.) सदर सुभाष गौतम, तहसीलदार सदर हरि सिंह यादव तथा नगर परिषद अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।