आउटसोर्स भर्तियों पर विपक्ष का हंगामा, सदन में जमीन पर बैठकर की नारेबाजी

आशीष राणा। तपोवन

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सोमवार को मानसून सत्र के तीसरे दिन भी सदन में विपक्ष ने खूब हंगामा किया। कांग्रेस विधायक दल ने प्रश्नकाल को बाधित किया। विधामसभा अध्यक्ष विपिन परमार सभी सदस्यों से बैठने का आग्रह करते रहे। कांग्रेस के विधायकों ने आउट सोर्स भर्तियों की चर्चा ना होने पर विपक्ष की सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं, विपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को सुनने की बजाय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली क्यों भाग गए।

विपक्ष ने कहा कि बेरोजगारों से खिलवाड़ किया जा रहा है। विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा मांगी, मगर इस प्रस्ताव को स्पीकर विपिन सिंह परमार ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा कर दिया और अपनी कुर्सी छोड़ सदन में जमीन पर बैठ कर नारेबाजी शुरू कर दी।