मंडी शहर से अगले पड़ाव मौवीसेरी के लिए रवाना हुए देव अनंत बालूनाग

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

देव आस्था का महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव विधिवत तौर पर संपन्न हो गया है। इस बार 144 वर्षों के बाद छोटी काशी मंडी पधारे कुल्लू-मंडी जनपद के आराध्य देव अनंत बालूनाग ने शिवरात्रि महोत्सव को और अधिक मनमोहक बना दिया। वहीं आज मंडी शहर के मां चामुंडा मंदिर में स्थापित अस्थाई शिविर से देव अनंत बालूनाग अगले पड़ाव मौवीसेरी के लिए रवाना हो गए हैं। लेकिन अनंत बालूनाग के कारदार और देवलू शिवरात्रि महोत्सव से अपने साथ कुछ खट्टी और मीठी यादें लेकर गए हैं।

देव अनंत बालूनाग के मौहता बलवीर ठाकुर ने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव में देव अनंत बालूनाग के पर कड़ी सुरक्षा रखी गई। इसमें एसडीआरएफ के 18 पुलिसकर्मी 24 घंटे देवता की निगरानी में साथ रहे। उन्होंने मंडी पुलिस के रवैए पर हैरानी जताते हुए कहा कि देव बालूनाग जब माधोराय जी, देव कमरूनाग और भक्त के घर आतिथ्य स्वीकार करने के लिए दौरान पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया। इस दौरान एएसपी मंडी सागर चंद्र स्वयं इस सुरक्षा घेरे का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देव अनंत बालूनाग को मोतीपुर से किसी अन्य स्थान पर जाने के लिए मनाही थी और परमिशन लेने की भी हिदायत दी गई। लेकिन इस प्रकार की कड़ी सुरक्षा की जरूरत देव अनंत बालूनाग और उनके देवलूओं को नहीं थी।

 

देव अनंत बालूनाग के मौहता बलबीर ठाकुर ने देववाणी को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि देव अनंत बालूनाग माधोराय जी की व्यवस्था को लेकर संतुष्ट नहीं हैं। इसको लेकर देव अनंत बालूनाग ने माधोराय मंदिर और राजमहल में भी राजपरिवार तथा पुजारी के समक्ष देववाणी की है। उन्होंने कहा कि देव अनंत बालूनाग का मंडी शिवरात्रि में शामिल होने का मुख्य कारण माधोराय जी की व्यवस्था ठीक नहीं होने की जानकारी देना था। इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। अगर माधोराय जी की व्यवस्था नहीं करता है तो देव अनंत बालूनाग के कारदार और देवलू तैयार हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें