आस्था की डुबकी लगाने जम्मू कश्मीर से मणिमहेश पहुंचे श्रद्धालु

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

जन्माष्टमी पर्व के पावन मौके पर मणिमहेश के पवित्र डल में आस्था की डुबकी लगाने के लिए जम्मू कश्मीर राज्य के भद्रवाह से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया है। इससे शहर शिव भक्ति रस में डूब कर रह गया है। रविवार को भी सैकड़ो श्रद्धालु भद्रवाह से वाहनों के लंबे काफिले के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां श्रद्धालुओं ने विश्राम के लिए ऐतिहासिक चौगान में डेरा डालकर भजन कीर्तन के जरिए शिव महिमा का गुणगान किया और खूब जमकर नाचे। उल्लेखनीय है कि भद्रवाह के लोगों की भगवान शिव के प्रति गूढ़ आस्था है तथा हर वर्ष जिला भद्रवाह, डोडा और किश्तवाड़ जिला के विभिन्न हिस्सों से हजारों श्रद्धालु अपने परिवार सहित नंगे पांव मणिमहेश यात्रा पर आते हैं।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें