मणिमहेश झील की यह है खास विशेषता !

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

आगामी 6 सितंबर से, 21 सितंबर तक होने वाली पवित्र मणिमहेश कैलाश मानसरोवर डल झील स्नान को लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने अपनी प्रतिक्रिया वयक्त की है। बताते चले कि कृष्ण जन्माष्टमी से लेकर राधाष्टमी तक चलने वाले इस कैलाश मानसरोवर की खास विशेषता है।

यह भी पढ़ेंः रेनबो के छात्रों का दक्षिण कोरिया में आयोजित 25वाँ विश्व स्काउट जंबूरी से वापिस आने पर स्कूल में भव्य स्वागत

 

इस बारे पूर्व वनमंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि सदियों से चली आ रही यह प्रथा जिसको कि मणिमहेश कैलाश मानसरोवर के नाम से जाना जाता है और इस शाही स्नान का खास महत्व है। इस पवित्र यात्रा को करने अपने देश के ही नहीं अपितु सात समुंदर पार के श्रद्धालु लोग भी इस शाही स्नान को करने आते है।

संवाददाताः शैलेश शमा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।