भाजपा एमएलए के खिलाफ एफआईआर, मामला पहुंचा पुलिस के दरबार

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी
मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार और बल्ह प्रशासन के बीच आपदा में मुआवजा राशि और तिरपाल को लेकर छिड़ी जंग आखिरकार पुलिस के दरबार पहुंच ही गया है। मामले में कानूनगो संघ द्वारा विधायक से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की गई थी लेकिन विधायक की ओर से इसमें कोई रूचि नहीं दिखाने पर कार्यालय कानूनगो दीनानाथ शर्मा की शिकायत के आधार पर शुक्रवार देर शाम पुलिस थाना बल्ह ने नाचन से भाजपा विधायक विनोद कुमार के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस थाना बल्ह को दी गई शिकायत में संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ जिला मंडी के अध्यक्ष दिनानाथ शर्मा ने कहा है कि बीते गुरुवार को नाचन विधायक विनोद कुमार और अन्य लोगों ने तहसील कार्यालय बल्ह में आकर उनके साथ ड्यूटी के समय अभद्र व्यवहार किया और कार्यालय के मेज पर रखी गई फाइलों तथा अन्य कागजातों को उठा कर फेंक दिया।

यह भी पढ़ेंः बेघर हो चुके लोगों के पुर्नवास के लिए प्रभावी कदम उठाए प्रदेश सरकारः जयराम ठाकुर

शिकायतकर्ता के अनुसार विधायक ने उसके बाद जबरन अपनी गाड़़ी में डालकर उन्हें उपमंडल अधिकारी कार्यालय बल्ह लेकर गए। इस पर पुलिस थाना बल्ह में विधायक विनोद कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 189 और 186 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

विधायक के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर विधानसभा क्षेत्र नाचन के विधायक विनोद कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है।

जनता के हक के लिए जान देने के लिए भी हूं तैयारः विनोद कुमार

एफआईआर दर्ज होने के बाद विधायक विनोद कुमार ने कहा कि वह जनता के हित्त को लेकर फांसी के फंदे पर भी लटकने के लिए तैयार हैं लेकिन जनता को उनका हक दिलाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष जनता की आवाज होती है और प्रदेश सरकार द्वारा इसे दबाया नहीं जा सकता है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।