कीर्तन मंडलियों ने गुरूवाणी से संगतों को किया निहाल

उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़
औद्योगिक नगरी नालागढ़ में सिख समुदाय की ओर से बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन कंगनवाल गुरुद्वारा साहिब से पांच प्यारों की अगुवाई व गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में आरंभ हुआ। नगर कीर्तन ढांग उपरली, ढांग निहली, पलासी, ढाणा, भाटियां, सनेड, सलेवाल गुरुद्वारा साहिब से होते हुए राजपुरा के गुरुद्वारा साहिब में संपन्न हुआ।
इस दौरान ढाडी जत्थों ने गुरुओं की अमृतवाणी का गुणगान किया गया। ढाडी जत्थो ने गुरुओं की कुर्बानी की गाथा सुनाई और गुरु की अमृतवाणी का गुणगान किया। नगर कीर्तन में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और गुरुओं की वाणी का रसपान किया। जगह जगह पर नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गया और चाय पकौड़े आदि का लंगर भी लगाया गया।
कंगनवाल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सतनाम सिंह ने बताया कि कंगनवाल गुरुद्वारा साहिब में गुरमत समागम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान रागी जत्थो और ढाडी जत्थों की ओर से गुरुओं की वाणी का गुणगान किया जाएगा और अटूट लंगर बरताया जाएगा।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें