धर्मशाला-मैक्लोडगंज के बीच वाहनों की आवाजाही हेतू अधिसूचना जारी

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला
उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने धर्मशाला से मैक्लोडगंज में यातायात की सुचारू व्यवस्था एवं लोगों की सुविधा एवं सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात प्रबंधन योजना लागू करने के संदर्भ में अधिसूचना जारी की है।
उन्होेंने कहा कि धर्मशाला से मैक्लोडगंज जाने वाले वाहन फब्बारा चौक से किरपू मोड़ होते हुए मैक्लोडगंज जा सकते हैं जबकि मैक्लोडगंज से धर्मशाला आने वाले वाहन मैक्लो चौक से सैशन हाऊस/उपायुक्त आवास से होते हुए धर्मशाला आ सकते हैं। उपायुक्त ने यह अधिसूचना मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 59 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस संदर्भ में जारी की है। उन्होंने कहा कि प्रारम्भिक तौर पर 16 फरवरी से 15 अप्रैल, 2021 तक दो महीनों के लिए यातायात प्रबन्धन योजना लागू की गई है।