ICC World Cup 2023: आज धर्मशाला पहुंचेगी बांग्लादेशी टीम, BCCI ने जारी किया प्रैक्टिस मैचों का शेड्यूल

विश्वकप मैचों के लिए बांग्लादेश की टीम मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डा पहुंचेगी। बुधवार को अफगानिस्तान की टीम भी दोपहर करीब तीन बजे कांगड़ा हवाई अड्डा पहुंचेगी। सात अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा।

22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मैच के लिए भारतीय टीम 20 अक्टूबर को धर्मशाला पहुंचेगी। सभी टीमों को धर्मशाला व आसपास के अलग-अलग होटलों में ठहराने की व्यवस्था की गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीमों का अभ्यास शेड्यूल जारी कर दिया है।

बांग्लादेश-अफगानिस्तान टीम का अभ्यास शेड्यूल

बांग्लादेश की टीम चार व पांच अक्टूबर को दोपहर दो से सायं पांच बजे तक अभ्यास करेगी। पांच अक्टूबर को सायं छह से रात नौ बजे तक अफगानिस्तान की टीम अभ्यास करेगी। छह अक्टूबर को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक बांग्लादेश की टीम व दोपहर दो से सायं पांच बजे तक अफगानिस्तान की टीम अभ्यास करेगी। सात अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे से बांग्लादेश व अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा।

टीम के एयरपोर्ट पहुंचने पर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी बांग्लादेश की टीम के खिलाड़ियों के स्वागत को आतुर रहेंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच खिलाड़ियों को विशेष बसों से धर्मशाला लाया जाएगा। 7 अक्टूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच सुबह 10.30 बजे से मैच खेला जाएगा। उसी दिन इंग्लैंड की टीम दोपहर 2 से 5 बजे तक प्रैक्टिस करेगी। बांग्लादेश, अफगानिस्तान की क्रिकेट टीमें पहली बार यहां वनडे इंटरनेशनल मैच (ODI) खेलने उतर रही हैं।