जानें, किस मार्ग पर एक से दूसरे वाहन को पास देना हुआ मुश्किल 

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर
उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते हाड़ा-परड़ाह मार्ग पर दो गाड़ियों का आपस में पास लेना मुश्किल हुआ। बता दें, गत दिनों विभाग द्बारा ठेकेदार के माध्यम से हाड़ा से मार्ग शुरू होते ही मार्ग का कुछ भाग बार-बार उखड़ने से बचाने के लिए आरसीसी बनवा दिया, लेकिन मार्ग के दोनों किनारों को ढलानदार न बनाए जाने की सूरत में दो वाहनों को एक-दूसरे से पास लेते वक्त या तो काफी पीछे तक बैंक गेयर में जाना पड़ता है, या फिर अगर कोई ड्राइवर उसी जगह पर पास लेने का असफल प्रयास करें, तो गाड़ी का एक टायर नाली में पड़ जाता है। जिसे दोबारा सड़क पर लाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
वाहन चालकों ने विभाग से गुहार लगाई है कि सड़क के दोनों किनारों को या तो ढलानदार बनाया जाए या फिर किनारों पर बनी नाली को भर दिया जाए, ताकि पास लेते या देते वक्त दूसरी गाड़ी नाली में न जा पाए। वहीं इस पर विभागीय जेई बलजिंद्र कुमार के साथ बात की तो उन्होंने कहा कि विभाग की जेसीबी खराब चल रही है। जैसे ही ठीक होती है, आरसीसी मार्ग के किनारों बनी नाली की फिलिंग कर दी जाएगी।