कारगिल शहीद दीप चंद राणा सड़क मार्ग 21 वर्षों बाद भी आधा कच्चा

बरोटी गांव के ग्रामीण पांच किलोमीटर पैदल चल कर बस पकडऩे को मजबूर

एस के शर्मा। बड़सर

शीघ्र सड़क को पक्का नहीं किया गया तो 13 गांवों के लोग करेंगे पंचायत चुनावों का बहिष्कार


घोषणा के वावजूद सड़क मार्ग के पक्का न होने के कारण शहीद दीप चंद राणा के परिजन व अन्य ग्रामीण अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। हालात ये हैं कि आज भी ग्रामीणों को पांच किलोमीटर पैदल चल कर बस पकड़नी पड़ रही है। सड़क मार्ग की खस्ताहालत के चलते टैक्सी चालक व एम्बुलेंस चालक भी यहां आने से कतराते हैं। ऐसे में शहीदों के परिवार को बेहतर सुविधाएं तो दूर की बात बल्कि मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। मामला उपमंडल बड़सर के अंतर्गत पडने वाली ग्राम पंचायत भैल के बरोटी गांव का है।

बताते चलें, कि 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध में भैल पंचायत के गांव बरोटी के वीर सैनिक दीप चंद राणा वीरगति को प्राप्त हुए थे। उस समय की तत्कालीन सरकार द्वारा शहीद के घर को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण की घोषणा की गई व सड़क का नाम शहीद दीप चंद राणा घोषित किया गया। लेकिन सरकारी दावों की पोल आज सड़क की हालत देखकर खुद व खुद खुल रही है। सड़क का केवल 2 किलोमीटर का हिस्सा ही पक्का हो पाया है, जबकि 3 किलोमीटर सड़क कच्ची है। शहीद के चचेरे भाई संदीप राणा ने बताया कि बरोटी गांव के अलावा अन्य 13 गांवों के लोग समस्या से परेशान हैं।

आज भी मरीजों को चारपाई व कुर्सियों पर उठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार नें सड़क पक्की ही नहीं करनी थी, तो शहीद के नाम की घोषणा का लॉलीपॉप क्यों दिया गया। आज 21 वर्षों बाद भी शहीद के परिजन अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। शहीद दीप चंद के बूढ़े माता पिता राजो देवी व बसंत सिंह अपने बेटे की फोटो हाथ में लिए सरकार से सड़क मार्ग को पक्का करने व बस सुविधा प्रदान करने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों में संदीप कुमार, संजय राजपूत, विपन ठाकुर, लक्की, रत्न चंद, श्रवण सिंह, ब्रह्मी देवी व सन्त राम सहित अन्यों ने प्रशासन को चेतावनी दी है, कि यदि शीघ्र सडक़ को पक्का व बस सुविधा नहीं दी गई, तो 13 गांवों के ग्रामीण आगामी पंचायत चुनावों का बहिष्कार करेंगे।

उधर बड़सर विस क्षेत्र के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि इस सडक़ को पक्का करने के लिए बजट का प्रावधान कर दिया गया है। इस साल सड़क को पक्का कर दिया जाएगा। जबकि बस सुविधा को लेकर भी प्लानिंग मीटिंग में बात हुई है, बस कंडक्टर व ड्राइवरों की भर्ती होते ही बस सुविधा भी प्रदान कर दी जाएगी। उधर एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने बताया कि इस बारे में लोकनिर्माण विभाग को सड़क को पक्की करने व परिवहन विभाग को बस सुविधा शुरू करने के बारे निर्देश दिए जा रहे हैं।